Skip to main content

नागालैंड में जल सुरक्षा को नई दिशा—मिशन वाटरशेड की शुरुआत!

सात स्मार्ट सिटी में सुशासन और स्मार्ट प्रबंधन के लिए उन्नत तकनीकी समाधान!!

मध्‍यप्रदेश के 7 शहरों - भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और सतना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन शहरों में सुशासन और नागरिक सेवाओं को मजबूत करने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। चयनित शहरों में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) और इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लागू किए गए हैं। नगरीय सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए एआई तकनीक को भी अपनाया जाएगा।

आईसीसीसी और आईटीएमएस प्रणाली

आईसीसीसी तकनीक के माध्यम से स्मार्ट सिटीज में नागरिक सेवाओं की सतत निगरानी संभव हो रही है। यह प्रणाली डेटा के संचालन और निर्णय लेने की प्रक्रिया को बेहतर बना रही है। आईसीसीसी और आईटीएमएस के संचालन के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा एजेंसी का चयन किया गया है। ये प्रणालियाँ रियल टाइम में डेटा संग्रह कर त्वरित कार्यवाही की क्षमता रखती हैं। इनके माध्यम से जल आपूर्ति, अपशिष्ट प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग और सार्वजनिक सुरक्षा जैसी सेवाओं की निगरानी की जा रही है।

नेशनल अर्बन डिजिटल मिशन (एनडीयूएम) और एआई तकनीक

केंद्र सरकार ने नेशनल अर्बन डिजिटल मिशन (एनडीयूएम) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को शामिल करने का निर्णय लिया है। एआई तकनीक से नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

·        आईसीसीसी तकनीक से अपशिष्ट संग्रह वाहनों की वास्तविक समय में ट्रैकिंग संभव हो रही है, जिससे सफाई सुनिश्चित की जा रही है।

·        भविष्य में इन केंद्रों को स्वचालित अलर्ट सिस्टम से लैस किया जाएगा ताकि स्वच्छता संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

·        जल वितरण और रिसाव की निगरानी कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है, जिससे जल अपव्यय को कम करने और जल आपूर्ति को संतुलित करने में सहायता मिल रही है।

·        आईसीसीसी के जरिये स्मार्ट ग्रिड और स्ट्रीटलाइट ऑटोमेशन से ऊर्जा की खपत कम करने तथा विद्युत वितरण को अधिक कुशल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


यातायात और परिवहन प्रबंधन

वर्तमान में 7 स्मार्ट सिटीज में आईसीसीसी से जुड़ी निगरानी प्रणाली अपराध नियंत्रण और यातायात प्रबंधन में सहायक सिद्ध हो रही है। कोविड-19 के दौरान इन स्मार्ट सिटीज के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर ने स्टेट वार रूम के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

·        आईटीएमएस प्रणाली के जरिये:

·        ट्रैफिक की भीड़ कम करने,

·        दुर्घटनाओं को रोकने,

शहरी परिवहन को सुव्यवस्थित करने के लिए कार्य किया जा रहा है।

इस प्रणाली से ट्रैफिक सिग्नलों का विश्लेषण और रियल टाइम ट्रैफिक डेटा एकत्रित किया जा रहा है।

·        7 स्मार्ट सिटीज में 303 स्थानों पर 2301 कैमरे लगाए गए हैं।

·        पिछले तीन वर्षों में 27 लाख 25 हजार ई-चालान जारी किए गए हैं।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नागरिक सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए विभिन्न तकनीकों का एकीकरण किया जा रहा है। इससे शहरी जीवन अधिक सुगम और व्यवस्थित होगा।

The News Grit, 08/03/2025                        (Source – Jansampark Vibhag)

Comments

Popular posts from this blog

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम: रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा में सफल आयोजन!!

दिनांक 20 जनवरी 2025 को रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा के वनस्पति विभाग द्वारा एक उल्लेखनीय स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय अरण्य भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैहर के 35 विद्यार्थी और प्राध्यापकगण शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज गतिविधियों के महत्व पर जानकारी देने से हुई। आइक्यूएसी इंचार्ज डॉ. अरुण वैद्य ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभों को साझा किया। वनस्पति विभाग की प्रमुख डॉ. जय श्री सूर्यवंशी ने माइक्रोऑर्गेनिज़्म कल्चर और प्रयोगशाला उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में बैहर महाविद्यालय की डॉ. पूजा गुप्ता ने क्यूआर कोड इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों को नई तकनीकों से अवगत कराया। भौतिक शास्त्र विभाग से श्रीमती रंजना कुशवाहा ने शैक्षणिक गतिविधियों के विकास में इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों के बीच आपसी ज्ञान-विनिमय के साथ-साथ डेमोंस्ट्रेशन सत्र आयोजित किए गए। रा...

प्रोजेक्ट आरोहण: NHAI की नई योजना, लेकिन किसके लिए?

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा और करियर निर्माण के लिए ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ की शुरुआत की है। इस योजना का शुभारंभ एनएचएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में किया। इस अवसर पर वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एवं संयुक्त सीईओ डॉ. जफर खान और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिक्षा तक समान पहुँच देने का प्रयास एनएचएआई ने वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के साथ मिलकर यह योजना शुरू की है , जिसका मकसद टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस पहल का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना , सामाजिक-आर्थिक भेदों को कम करना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों , जिनमें निम्न-आय वाले परिवारों की लड़कियाँ , पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी तथा अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र शामिल हैं , के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुँच प्रदान करना है। एनएचएआई का मानना है कि शिक्षा ही वह साध...

अमेरिका ने भारतीय आयात पर 50% टैरिफ लगाया, लाखों नौकरियों पर संकट!!

अमेरिका ने बुधवार से भारत से आने वाले अधिकांश आयातित उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू कर दिया है। यह कदम अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा ( CBP) द्वारा जारी नोटिस के बाद प्रभावी हुआ , जिसमें कहा गया था कि यह आदेश राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 6 अगस्त 2025 के कार्यकारी आदेश 14329 के तहत लागू किया जा रहा है। इस आदेश का शीर्षक था – “रूसी संघ की सरकार द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए खतरों को संबोधित करना।” किन उत्पादों पर लागू और किन्हें छूट सीबीपी के अनुसार , यह शुल्क उन सभी भारतीय वस्तुओं पर लागू होगा जो अमेरिका में उपभोग के लिए आयातित की जाती हैं। हालांकि , लोहा , इस्पात , एल्युमीनियम , वाहन , तांबा और इनके कुछ व्युत्पन्न उत्पादों को इस अतिरिक्त ड्यूटी से बाहर रखा गया है। वहीं , अमेरिकी बाजार में भारत के करीब 30.2% निर्यात (लगभग 27.6 अरब डॉलर) को शुल्क मुक्त प्रवेश मिलता रहेगा। इसमें फार्मा ( 12.7 अरब डॉलर) , इलेक्ट्रॉनिक्स ( 8.18 अरब डॉलर) , रिफाइंड लाइट ऑयल और एविएशन टरबाइन फ्यूल ( 3.29 अरब डॉलर) , पुस्तकें और ब्रोशर ( 165.9 मिलियन डॉलर) तथा प्लास्टिक ( 155.1 मिलियन...