Skip to main content

ओलंपिक स्वर्ण से सेना तक: नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद)!!

ECCE: भारत की शिक्षा नीति में बचपन की सशक्त शुरुआत!!!!

बचपन का शुरुआती समय यानी जीवन के पहले 6 साल बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए सबसे अहम होता है। इस दौरान बच्चे का दिमाग तेज़ी से विकसित होता है – लगभग 85% मस्तिष्क विकास 6 साल की उम्र से पहले ही पूरा हो जाता है। इसलिए, इस उम्र में बच्चों को अच्छी देखभाल और शिक्षा देना बहुत ज़रूरी है। इसी सोच के साथ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) की नींव रखी गई है।

ECCE (Early Childhood Care and Education) का अर्थ है – प्रारंभिक बाल्यावस्था की देखभाल और शिक्षा1975 से भारत में ECCE (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा) की नींव आईसीडीएस (समेकित बाल विकास सेवा) कार्यक्रम के माध्यम से रखी गई, जिसके तहत आंगनवाड़ियों के जरिए छोटे बच्चों को देखभाल, पोषण और पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाती रही है। यह व्यवस्था बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से कार्यरत रही। इसके कई दशकों बाद, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) ने ECCE को भारत की औपचारिक शिक्षा प्रणाली में एकीकृत करते हुए, इसे बुनियादी शिक्षा का अनिवार्य आधार घोषित किया। इस नीतिगत बदलाव ने ECCE को केवल पोषण और देखभाल तक सीमित न रखते हुए, संगठित और गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा के रूप में पुनर्परिभाषित किया।

ECCE क्यों ज़रूरी है?

भारत में आज भी कई बच्चे ऐसे हैं जो सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। इन बच्चों को अच्छी शिक्षा की शुरुआत का मौका नहीं मिल पाता। अगर उन्हें ECCE के ज़रिए सही समय पर मदद दी जाए तो वे भी आगे चलकर पढ़ाई में अच्छे बन सकते हैं। ECCE से सभी बच्चों को बराबरी का मौका मिलता है और समाज में समानता लाने में मदद मिलती है।

ECCE में क्या-क्या शामिल है?

ECCE कोई सिर्फ पढ़ाई लिखाई नहीं है, बल्कि यह एक खेल-आधारित, गतिविधि-आधारित और खोज पर आधारित शिक्षा पद्धति है। इसमें बच्चों को खेल, कहानियां, कविताएं, चित्रकारी, नृत्य, संगीत, कठपुतली, ड्रम-वादन, इंडोर और आउटडोर खेलों से सिखाया जाता है। साथ ही, बच्चों को अच्छे व्यवहार, साफ-सफाई, नैतिकता, सहानुभूति, समूह में मिलकर काम करना और सामाजिक समझ भी सिखाई जाती है।

इसका उद्देश्य है:

·         शारीरिक और मानसिक विकास

·         बोलचाल और भाषा का विकास

·         सोचने और समस्या सुलझाने की क्षमता का विकास

·         संस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का विकास

ECCE का पाठ्यक्रम और ढांचा

NCERT 0-8 साल के बच्चों के लिए दो हिस्सों में पाठ्यक्रम बनाएगा:

0-3 साल के बच्चों के लिए एक हिस्सा

3-8 साल के लिए दूसरा हिस्सा

इस पाठ्यक्रम में भारत की स्थानीय परंपराएं, जैसे लोकगीत, कहानियां, पारंपरिक खेल आदि को भी शामिल किया जाएगा। इससे बच्चों को अपनी संस्कृति से भी जुड़ाव होगा।

ECCE की पहुँच और कार्यान्वयन

सरकार का उद्देश्य है कि ECCE की अच्छी सुविधाएं देश के हर कोने में मिलें, खासकर पिछड़े और आदिवासी इलाकों में। इसके लिए चार तरह से ECCE को लागू किया जाएगा:

·         अकेले चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों से

·         प्राथमिक स्कूलों के साथ स्थित आंगनवाड़ी से

·         पूर्व-प्राथमिक स्कूलों और प्राथमिक स्कूलों के साथ मिलाकर

·         अलग से चलने वाले प्री-स्कूलों से

इन संस्थानों में ECCE का वही पाठ्यक्रम और प्रशिक्षित शिक्षक होंगे।

"बालवाटिका" की अवधारणा

5 साल की उम्र तक हर बच्चे को एक विशेष कक्षा में भेजा जाएगा जिसे "बालवाटिका" कहा जाएगा। यह कक्षा पहली कक्षा से पहले होगी। यहां पढ़ाई पूरी तरह खेलों पर आधारित होगी, जिससे बच्चों के मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक विकास के साथ-साथ शुरुआती पढ़ाई और गिनती की समझ भी विकसित की जाएगी। साथ ही, मिड-डे मील (दोपहर का भोजन) और स्वास्थ्य जांच जैसी सुविधाएं भी इन कक्षाओं में मिलेंगी।

ECCE शिक्षकों का प्रशिक्षण

ECCE में काम करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को अच्छी ट्रेनिंग दी जाएगी

जिनके पास 12वीं पास जैसी योग्यता है, उन्हें 6 महीने का ECCE कोर्स कराया जाएगा।

कम पढ़े-लिखे लोगों को 1 साल का डिप्लोमा कोर्स कराया जाएगा।

ये कोर्स डिजिटल माध्यम जैसे टीवी चैनल या स्मार्टफोन से भी चलाए जा सकते हैं।

इन शिक्षकों को आगे भी समय-समय पर ट्रेनिंग मिलती रहेगी ताकि वे नई चीजें सीखते रहें।

आदिवासी क्षेत्रों में ECCE

ECCE को आदिवासी क्षेत्रों की आश्रमशालाओं (आवासीय स्कूलों) में भी लागू किया जाएगा, जिससे वहां के बच्चों को भी बराबरी की शिक्षा मिले।

ECCE के संचालन की ज़िम्मेदारी

ECCE को लागू करने और संचालन की ज़िम्मेदारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की होगी, जो अन्य मंत्रालयों जैसे:

·         महिला और बाल विकास मंत्रालय

·         स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

·         जनजातीय कार्य मंत्रालय

प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा (ECCE) एक ऐसा मजबूत कदम है जो देश के हर बच्चे को अच्छी शुरुआत, बेहतर स्वास्थ्य, सही व्यवहार और आनंददायक तरीके से सीखने का अवसर देता है। यह भारत को एक समान और सक्षम समाज बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। ECCE एक ऐसी पहल है, जो आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है।

The News Grit, 09/06/2025

Comments

Popular posts from this blog

राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में रानी दुर्गावती महाविद्यालय में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम!!

बालाघाट – रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा में इस वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस (22 दिसंबर) के उपलक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (MPCST) और राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (NCSTC) द्वारा प्रायोजित किया गया है। श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर उनके गणित के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय योगदानों को समर्पित यह आयोजन 19 और 20 दिसंबर को होगा। प्राचार्य डॉ. एल एल घोरमारे ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि 19 दिसंबर को गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन के योगदानों पर आधारित कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, प्रश्नमंच, और भाषण प्रतियोगिता शामिल हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित की महत्ता और श्रीनिवास रामानुजन की खोजों के बारे में जानकारी मिलेगी। 20 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम में गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन इतिहास और उनके योगदान पर एक विशिष्ट अतिथि द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, उनके जीवन और कार्यों पर आधारित एक वृत्...

स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम: रानी दुर्गावती महाविद्यालय परसवाड़ा में सफल आयोजन!!

दिनांक 20 जनवरी 2025 को रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय, परसवाड़ा के वनस्पति विभाग द्वारा एक उल्लेखनीय स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय अरण्य भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैहर के 35 विद्यार्थी और प्राध्यापकगण शामिल हुए। इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल. एल. घोरमारे द्वारा स्टूडेंट एक्सचेंज गतिविधियों के महत्व पर जानकारी देने से हुई। आइक्यूएसी इंचार्ज डॉ. अरुण वैद्य ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रमों से मिलने वाले लाभों को साझा किया। वनस्पति विभाग की प्रमुख डॉ. जय श्री सूर्यवंशी ने माइक्रोऑर्गेनिज़्म कल्चर और प्रयोगशाला उपकरणों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में बैहर महाविद्यालय की डॉ. पूजा गुप्ता ने क्यूआर कोड इंटर्नशिप प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्रों को नई तकनीकों से अवगत कराया। भौतिक शास्त्र विभाग से श्रीमती रंजना कुशवाहा ने शैक्षणिक गतिविधियों के विकास में इस प्रकार के कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्रों के बीच आपसी ज्ञान-विनिमय के साथ-साथ डेमोंस्ट्रेशन सत्र आयोजित किए गए। रा...

प्रोजेक्ट आरोहण: NHAI की नई योजना, लेकिन किसके लिए?

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल करते हुए टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा और करियर निर्माण के लिए ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ की शुरुआत की है। इस योजना का शुभारंभ एनएचएआई के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार यादव ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में किया। इस अवसर पर वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक एवं संयुक्त सीईओ डॉ. जफर खान और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। शिक्षा तक समान पहुँच देने का प्रयास एनएचएआई ने वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के साथ मिलकर यह योजना शुरू की है , जिसका मकसद टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस पहल का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना , सामाजिक-आर्थिक भेदों को कम करना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों , जिनमें निम्न-आय वाले परिवारों की लड़कियाँ , पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी तथा अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र शामिल हैं , के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक समान पहुँच प्रदान करना है। एनएचएआई का मानना है कि शिक्षा ही वह साध...