Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

मालथौन में सिविल न्यायालय भवन का उद्घाटन डिजिटल न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम!!!!

नरयावली खेल महोत्सव में बच्चों ने दिखाया अद्वितीय प्रदर्शन, विधायक लारिया ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन!!

खिलाड़ियों ने नरयावली खेल महोत्सव नागना मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विधायक इंजीनियर ने क्षेत्र के ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के छात्रों को एक मजबूत मंच प्रदान करने का वचन दिया। प्रदीप लारिया कई वर्षों से खेल महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। महोत्सव के दूसरे दिन विधायक लारिया ने मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। नगना स्टेडियम में 30 से अधिक स्कूली बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के फाइनल में अंडर-15 बालक श्रेणी में विजेता सीएम राइज नरयावली, उपविजेता उमावी जरुआखेडा, अंडर-19 बालिका श्रेणी में सीएम राइज नरयावली विजेता और उपविजेता उमावी जरुआखेडा, अंडर-19 बालक श्रेणी में डीएसबी स्कूल सदर विजेता, खों-खों बालक श्रेणी में उत्कर्ष पब्लिक स्कूल सेमरबाग विजेता और उपविजेता हाई स्कूल जरुआखेडा, खों-खों बालिका श्रेणी में उत्कर्ष पब्लिक स्कूल सेमरबाग विजेता और उपविजेता एकलव्य जरुआखेडा, वॉलीबॉल बालिका श्रेणी में विजेता उमावी जरुआखेडा और वॉलीबॉल बालक श्रेणी में विजेता एमआरपीएस गरपहरा रहे। इसके अलावा, विभिन्न दौड़ों, ऊँची कू...

हम होंगे कामयाब अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का पुलिस कंट्रोल रूम सागर में सागर पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया आयोजन।

मध्य प्रदेश शासन प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा हेतु लगातार प्रयासरत रहता है इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार सागर पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम सागर में हम होंगे कामयाब पखवाड़े के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। हम होंगे कामयाब अभियान पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य महिलाओ की सुरक्षा हेतु सभी तरह के प्रयास विभिन्न संस्थाओं द्वारा करना है इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक दिवसीय कार्यशाला में पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा सागर पुलिस के सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारियो के साथ साथ चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम शामिल रही कार्यक्रम में उपस्थित सहभागियों को महिला अपराधों व उनकी सुरक्षा व सम्मान हेतु चलाए जा रहे हम होगें कामयाब अभियान से अवगत करवाया । सभी सहभागियों को जेंडर आधारित भेदभाव को मिटाने, महिला व पुरूषों में समानता का भाव लाने के लिये जागरूक करते हुए, सभी को बालिकाओं व महिलााओं के साथ किसी तरह का मानसिक व शारीरिक शोषण या हिंसा न हो...

सागर अपर कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ किया केंद्रीय जेल सागर का निरीक्षण।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय ने आज जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री मानवेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय ने सर्वप्रथम महिला बंदी गृह की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं महिला बंदियों से चर्चा की। उन्होंने महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया एवं दवाओ की स्टाक पंजी भी देखी एवं उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अस्पताल में संपूर्ण कार्य कंप्यूटर से करें एवं संपूर्ण दस्तावेजों का कंप्यूटरीकरण कराएं। उन्होंने कहा सभी बंदियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। अपर कलेक्टर श्री उपाध्याय ने केंद्रीय जेल के पुरुष बंदी गृह का भी निरीक्षण किया एवं उनसे चर्चा की। उन्होंने उनके सामान का भी परीक्षण कराया। बंदियों को मिलने वाले भोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं मौके पर जाकर भोजनशाला का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता की जानकारी ली । अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया एवं जानकारी ...

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्रों ने सागर स्मार्ट सिटी के आईसीसीसी का दौरा कर अत्याधुनिक तकनीकी और नागरिक सेवाओं से अवगत किया!!

डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रायें आईसीसीसी की कार्यपद्धिती व अत्याधुनिक तकनीकी से परिचित होकर रोमांचित हुये।      स्वच्छ सर्वेक्षण, नशा मुक्ति और यातायात प्रबंधन सहित अन्य नागरिक सेवाओं की आईसीसीसी से मॉनिटरिंग देखी।      सागर स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की विजिट करने आये डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आईसीसीसी में इन्टीग्रेट विभिन्न नागरिक सेवाओं को मॉनिटर करने की कार्यपद्धिती जानी और यहां की अत्याधुनिक तकनीकी से परिचित होकर रोमांचित हुये। सभी उपस्थित विद्यार्थियों को आईसीसीसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्वच्छ सर्वेक्षण में सागर को नंबर-1 बनाने के लिए शहर में कचरा फैलाने वालों पर वीडियो फोटो साक्ष्य के आधार पर सख्त कार्यवाही आदि की जा रही है। इस प्रकार की स्वच्छता गतिविधियों की मॉनिटरिंग यहां की जा रही है। यहां की बड़ी स्क्रीन वॉल पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहनों की मॉनिटरिंग का डेस बोर्ड दिखाते हुये बताया गया की प्रत्येक कचरा कलेक्शन वाहन की जीपीएस से निगरानी ऑनलाइन होती है। वाहनों की गत...

"डॉ. हरिसिंह गौर की 155वीं जयंती पर आज सागर में भव्य गौर गौरव यात्रा, 6.5 किलोमीटर लंबी गेंदे के फूलों की माला अर्पित, डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने का संकल्प"!!

  "डॉ. हरिसिंह गौर की 155वीं जयंती पर आज सागर में भव्य गौर गौरव यात्रा, 6.5 किलोमीटर लंबी गेंदे के फूलों की माला अर्पित, डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने का संकल्प" आज, 25 नवंबर 2024 को, सागर में डॉ. हरिसिंह गौर की 155वीं जयंती के अवसर पर एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ। "दैनिक भास्कर" की पहल पर आयोजित गौर गौरव यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया। यात्रा सुबह 7 बजे तीन बत्ती, कटरा सागर  से शुरू होकर डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय स्थित गौर मूर्ति तक पहुँची। इस यात्रा का मुख्य आकर्षण 6.5 किलोमीटर लंबी गेंदे के फूलों की माला थी, जिसे डॉ. गौर की प्रतिमा पर अर्पित किया गया।        कार्यक्रम के दौरान, स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और समाजसेवियों ने डॉ. हरिसिंह गौर के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक संकल्प लिया कि वे डॉ. गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह संकल्प डॉ. गौर के शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में किए गए अद्वितीय कार्यों के प्रति सम्मान और उनकी महानता को स्वीकार करने का प्रतीक था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य डॉ. गौर के योगदान को जन-जन...

एनसीसी कैडेट और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया रक्तदान।

एनसीसी कैडेट और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया रक्तदान। 33 म0प्र0 बटालियन एनसीसी सागर के अंतर्गत शासकीय संभागीय आई टी आई सागर में एनसीसी दिवस के संबंध में आयोजित गतिविधियों के तहत रक्त केन्द्र जिला चिकित्सालय के द्वारा एनसीसी आफिस संभागीय आई टी आई सागर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ कमान अधिकारी ले0 कर्नल अंशुमान शर्मा, ले0 प्रदीप कुमार उपाध्याय, सुबेदार कमलेश कुमार, बीएचएम अशोक कुमार, हवलदार सुनील, प्रशिक्षण अधिकारी श्री परमानंद सेन, श्री विपिन तिवारी, श्री दीपक तिवारी, श्री विकास पारोचे, श्री राहुल रैकवार, श्री अंडर आफिसर रोहित गौंड, कैडेट उदय सिंह कुशवाहा, कैडेट हेमत काछी, कैडेट संयुक्त जैन, कैडेट अमन सिंह कुशवाहा,कैडेट अनिकेत काछी, कैडेट मनोज अहिरवार एवं अन्य कैडेट और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रक्तदान किया। मुख्य अतिथि ले कर्नल अंशुमान शर्मा द्वारा रक्तदान करने वाले कैडेट को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि एनसीसी के द्वारा इस महा कार्य को निरंतर किया जाता रहना चाहिए जिससे हर जरूतर मंद को रक्त आसानी से मिल सके, श्री सुनील देसाई प्राचार्य शासकीय स...

सागर में नशा मुक्ति भारत अभियान का आयोजन, रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय के छात्रों ने ली शपथ !!

 सागर में नशा मुक्ति भारत अभियान का आयोजन, रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय के छात्रों ने ली शपथ !! सागर, 14 नवंबर बाल दिवस के मौके पर  सागर शहर में नशा मुक्ति अभियान को लेकर आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार खटीक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री खटीक ने उपस्थित छात्रों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई, जिसमें युवाओं से नशे से दूर रहने और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्तिगत जीवन को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है और इस दिशा में युवाओं की जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के बाद एक जागरूकता रैली निकाली गई, जो तीन बत्ती कटरा से आरंभ होकर बड़े बाजार से होती हुई पद्माकर सभागार, मोती नगर चौराहे पर समाप्त हुई। रैली में बड़ी संख्या में छात्रों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया और नशा मुक्ति से संबंधित नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता का संदेश फैलाया। रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद ...

सागर में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन, मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ

 सागर में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन सागर, आज पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस व बाल दिवस के अवसर पर शहर में नशे के दुष्प्रभावों से समाज को मुक्त करने और इसके खिलाफ जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सागर के तीन बत्ती, कटरा क्षेत्र में एक नशा मुक्ति भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार खटीक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंत्री श्री खटीक ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे की हानियों से अवगत कराते हुए स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में इस बुराई के प्रति जागरूकता फैलाना बेहद आवश्यक है ताकि वे नशे के चंगुल में फंसने से बच सकें और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ सकें। click here to watch video :  https://youtu.be/ZfLnm0yepys   कार्यक्रम में तीन बत्ती, कटरा से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख बाजार, बड़े बाजार से होती हुई पद्माकर सभागार, मोतीनगर चौराहे पर संपन्न हुई। इस रैली में शामिल प्र...

सागर (म.प्र.) के मकरोनिया क्षेत्र में वेल्डिंग मशीन से लगी आग, सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप

  सागर (म.प्र.) के मकरोनिया क्षेत्र में वेल्डिंग मशीन से लगी आग, सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया क्षेत्र में आज एक गैस वेल्डिंग मशीन से लगी आग ने अचानक बगल के घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें तेजी से फैलने के कारण वहां रखा गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया और कुछ ही देर बाद जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश में जुट गए और फायर ब्रिगेड को भी तुरंत सूचित किया गया। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। धमाके के कारण आसपास के घरों को भी झटका महसूस हुआ, लेकिन किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घर में रखे सामान को आग ने काफी हद तक नुकसान पहुंचाया है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी मानी जा रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव किया जा सके। - The News Grit, 08/11/2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच दल ने उमरिया घटना स्थल का लिया जायजा!!!

         मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच दल ने उमरिया घटना स्थल का लिया जायजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी : वन राज्य मंत्री श्री अहिरवार हाथी के हमले में 2 लोगों की मृत्यु पर जताया शोक मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजन को मिलेगी 8-8 लाख रूपये अनुग्रह राशि भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर वन राज्य मंत्री श्री दिलीप सिंह अहिरवार, अपर मुख्य सचिव वन श्री अशोक बर्णवाल और मुख्य वन संरक्षक, वन बल प्रमुख श्री असीम श्रीवास्तव ने उमरिया जिले के बांधवगढ़ में टाइगर रिजर्व में हाथियों की मृत्यु के घटना स्थल पर शनिवार को पहुँचकर मौका मुआयना किया। वन राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर तीन सदस्यीय दल की जांच कमेटी गठित की गई। समिति ने शनिवार को घटना स्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया। विभिन्न पक्षों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। श्री अहिरवार ने कहा कि पोस्टमार्टम के लिये सेम्पल स...